शिवम सिंह, संवाददाता
पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे के दो लोगो ने आज शुक्रवार की सुबह डॉयल 112 पर पैलानी डेरा - सिन्धन कलाँ तुरी नाला में नाव के पलटने से लगभग 40 लोगो की मौत की खबर दिया था। डॉयल 112 ने तुरंत ही इसकी जानकारी पैलानी पुलिस को देकर मौके पर पहुँच गई थी लेकिन पता करने पर वहाँ ऐसे कुछ नहीं मिला। इसी बीच पैलानी थाना के कार्रवाहक थाना प्रभारी धीरेन्द्र पांडे अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँच गए थे। वहाँ पर कई लोगों से जानकारी ली तो घटना झूठी निकली। पुलिस ने तुरन्त ही जानकारी देने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर थाना लेकर आई, इसके बाद दोनों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही की। पैलानी थाना के कार्रवाहक प्रभारी धीरेन्द्र पांडे ने बताया की गलत जानकारी देने वाले इस्लाम पुत्र कादिर अली तथा सन्तोष पुत्र मुन्नीलाल निवासी गण पैलानी हैं जिनके विरुद्र दंडात्मक कार्यवाही की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.