- अनर्गल मुकदमों में फंसा कर पूरी कर रहे हैं रंजिश
बहराइच। जनपद बहराइच के थाना मटेरा का जहां पर मटेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदवारा के ग्राम सभा हरबसपुर के बलात्कार पीड़ित की खबर प्रकाशित मटेरा एसएचओ के खिलाफ किया था जिससे आक्रोशित मटेरा एसएचओ ने कई बार पत्रकार सिराज अहमद को अनर्गल मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दे चुके थे जिसके लिए मटेरा एसएचओ से एक दो बार वार्ता भी किया गया परंतु मटेरा एसएचओ निशाना सिराज अहमद पत्रकार के ऊपर तब से शाधे हुये थे तब तक एक नया मामला आ गया जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से सिराज अहमद पत्रकार के बिना नाम लिये ही उनके पूरे परिवार को उस मामले में सम्मिलित कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
इस विषय में जब मटेरा एसएचओ से निम्न पत्रकार द्वारा जानकारी लेना चाहे तो मटेरा एसएचओ ने सीधा यह कहते हुए। आप कौन हैं आपको क्यों जानकारी दे, फोन कट कर दिया। जिसकी जानकारी कई पत्रकारों ने उच्च अधिकारियों से की है फिर भी मटेरा एसएचओ बार-बार पुलिस बल के साथ पत्रकार सिराज अहमद के घर कि महिलाओं के ऊपर दबिश डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
आपको यह भी अवगत कराता चलूं की सिराज अहमद पत्रकार एक बैनर के एडिटर भी है जब से एडिटर के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार किस तरह से होता रहा होगा। पत्रकार को फर्जी तरीके से फंसाए जाने का मामला देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के पास पहुँचा है अंतररष्ट्रीय इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य संगठन सचिव जिब्राइल खान ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली को पीड़ित पत्रकार व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने मामले की जानकारी दी है।
प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि बहराइच पुलिस बराबर पत्रकारों का उत्पीड़न करने में लगी होई है पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाना राष्ट्र के चौथे स्तंभ का अपमान है पुलिस जानबूझकर पत्रकारों को टारगेट कर रही है श्री अली ने कहा कि शीघ्र ही संगठन की बैठक करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और अगर फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो संगठन के सैकड़ों पत्रकार थाना मटेरा का घेराव कर देंगे ।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.