- महाआरती में उमड़ी भक्तों की भीड़
बाँदा। पवित्र सावन माह के दूसरे मंगलवार को जिले में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को जमुनादास के महावीरन मंदिर में भव्य मेला लगा। भक्तों ने दर्शन कर लड्डू चढ़ाए और संकटों से मुक्ति की कामना की। संकट मोचन मंदिर में भी हनुमान की मूर्ति को भव्यता के साथ सजाया गया। महाआरती में भक्तों की काफी भीड़ रही। श्रावण माह का एक अलग महत्व है और माह के दूसरे मंगलवार को संकटमोचन, करिया नाला हनुमान एवं जमुनादास महावीरन सरकार संकटमोचन मंदिर पर राम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए दूर-दूर से आये भक्तों का तांता लगा रहा।
महावीरन हनुमान मंदिर की मान्यता है कि श्रावण के मंगलवार पर जो भक्त हनुमान जी का दर्शन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती। इस मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात रहे। भीड़ के चलते झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। मंदिर के पुजारी कंधी दुबे के मुताबिक महाबीरन हनुमान मंदिर की मान्यता है कि इसे सैकड़ों साल पहले बनाया गया था। इस मंदिर में श्रावण के अंतिम मंगलवार को दूर-दूर से भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं। यहां हर वर्ष श्रावण मास में मेला लगता है। उधर, गुढ़ाकलां (नरैनी) हनुमान मंदिर में भक्तों ने दर्शन पूजन किया और लड्डू का प्रसाद अर्पित किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.