शराबी युवक ने वर्षों पुरानी लड़ाई को लेकर युवक को दिया गाली


  • दोनों पक्षों में आपस में हुई मारपीट

शिवम सिंह, संवाददाता 

खप्टिहा कलाँ/ बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिन्धनकलाँ गांव में वर्षों पुराने झगड़े को लेकर एक शराबी युवक ने दूसरे पक्ष के युवक को गाली देने लगा।गाली का विरोध करने पर शराबी युवक के अन्य परिजन आ गए तथा दूसरे युवक को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। जिससे उसको काफी चोटे आई हैं।

आपको बता दें कि सिंधन कलाँ के रोहित सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह ने पैलानी थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते दिनों वह शाम को अपने घर में बैठा हुआ तभी गांव का मन्नू पुत्र शिवसरण सिंह आया जो उस समय शराब के नशे में चूर था।तथा देखकर गाली गलौज करने लगा।विरोध किया तो मन्नू लड़ाई करने लगा। तब तक मन्नू की आवाज सुनकर मन्नू के चाचा राजन तथा परिवार के ही नीलू सिंह मौके पर आकर घासीट कर लाठी डंडे से मारा।

रोहित ने आरोप लगाया है कि जिससे उसके हाथ व शरीर मे काफी चोटे आ गई है। घायल रोहित ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग उसके साथ तथा उसके परिवार के साथ पुरानी लड़ाई के चलते करते रहते हैं। जब इस सम्बंध में पैलानी के थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह से बता की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। गांव जा कर वास्तविक जानकारी लेकर ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ