साईबर अपराधियों से खुद को बचायें : आईजी

  • आईजी परिक्षेत्र ने साईबर अपराधियों से बचाव के बताए उपाए

बांदा। साईबर अपराधियों के चंगुल में फंसलर लोग अपनी गाढ़ी कमाई का रूपया गंवा कर खासे परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में आईजी परिक्षेत्र के. सत्यनारायण ने लोगों को साईबर अपराधियों की गिरफ्त में फंसने से बचने के लिए जरूरी उपाए बताए हैं। परिक्षेत्र के आईजी के. सत्यनारायणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर साईबर अपराधी के निशाने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी रहते हैं। 

उनकी पूरे जीवन की कमाई को चंद मिनटों में साईबर अपराधी चुरा लेते हैं। उन्होंने बताया कि किसी की भी काल आने पर उसे बैंक के खाते की डिटेल और ओटीपी कभी नहीं बताना चाहिए। साईबर अपराधी अक्सर बैंक के कर्मचारी का नाम लेकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। उन्होंने ऐसे शातिर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ