- जिलाधिकारी ने बैठक में बीएसए को दिए निर्देश
बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित जर्जर भवनों के मूल्यांकन एवं उनकी नीलामी की बैठक जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी हुई। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालयों के मूल्यांकन एवं नीलामी से सम्बन्धित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक 68 विद्यालयों की मूल्यांकन आख्या प्राप्त हुयी है। जिनमें से 2 विद्यालयों का ध्वस्तीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों का मूल्यांकन नये सिरे से किया जाए एवं जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों की अलग-अलग एंगल से फोटोग्राफ्स खिचवायें जिससे की विद्यालयों की वास्तविक धनराशि का मूल्यांकन किया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के जर्जर 20 विद्यालयों का मूल्यांकन नये सिरे से किये जाने एवं शेष 66 विद्यालयों का 03 दिवस में भौतिक सत्यापन कराते हुये पुनः मूल्यांकन पूर्ण कराया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जर्जर विद्यालयों की सूचना संकलित कर जनपद स्तर पर बिन्दुवार चार्ट तैयार किया जाये तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल, अधिशाषी अभियन्ता आर0ईएस0 रजनीश कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला समन्वयक निर्माण व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.