बांदा। प्रवक्ता पदों के लिए दो दिवसीय लिखित परीक्षा (पीजीटी) के पहले दिन चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय के दो केंद्रों में हुई। यहां दोनों पालियों में कुल 2248 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1704 ने परीक्षा दी, जबकि 544 अनुपस्थित रहे। कुल 125 विषय आधारित प्रश्न पूछे गए। ज्यादातर प्रश्न कक्षा 11 से 12 तक के एनसीआर स्टैंडर्ड के पूछे गए। दो घंटे के प्रश्न पत्र में परीक्षार्थी खास माथापच्ची नहीं करनी पड़ी। विषय से संबंधित इस परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों ने पूरे प्रश्नों के उत्तर दिए।
मंडल मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में दो पालियों सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 व दूसरी पाली में ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रवेश दिया गया। केंद्र गेट पर ही तापमान मापक यंत्र और हाथों को सैनिटाइज कर अंदर प्रवेश दिया गया।
इस बार परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई। पहली पाली में 1301 परीक्षार्थियों में 993 ने परीक्षा दी, जबकि 308 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 947 परीक्षार्थियों में 711 उपस्थित रहे। 236 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान डीआईओएस विनोद सिंह समेत पर्यवेक्षक और मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.