- पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी
तिंदवारी/बांदा। लोकतांत्रिक मूल्यों के पोषक, राष्ट्रवादी विचारधारा के पितृ पुरुष, सहजता, सरलता, सुचिता को धारण करने वाले, प्रखर वक्ता एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें याद कर, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। तिंदवारी मंडल के तिंदवारी सेक्टर अंतर्गत भगवती नगर बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए, उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, श्रद्धेय अटल जी का त्याग मय जीवन हम सभी को हमेशा महान प्रेरणा देता रहेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शीतल प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पूरे देश में हाईवे का जाल बिछाकर देश को कम समय में विकास के पथ पर आगे ले जाने का ऐतिहासिक व भागीरथी कार्य श्रद्धेय अटल जी की देन है।
इस अवसर पर डॉ ममता त्रिपाठी, बूथ अध्यक्ष ताराचंद चौरसिया, शिव नारायण साहू, प्रेमनारायण धुरिया, वीरू सविता, नरेश प्रजापति, मोहम्मद अहमद, निसार ,अशोक प्रजापति, रामू यादव आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.