केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह कटिबद्ध : केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा

बांदा। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा की ललितपुर झांसी से प्रारंभ बुंदेलखंड की जन आशीर्वाद यात्रा का बांदा जनपद की सीमा पर मटौध कस्बा पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर केंद्र सरकार में अभी हाल मंत्री बने बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन से सांसद भानु प्रताप वर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को बांदा जनपद पहुंची जहां जनपद की सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। 

स्वागत के दौरान गगनभेदी नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया। यहां से उनका काफिला बांदा के संकटमोचन मंदिर में रुका जहां माथा टेक कर केंद्रीय मंत्री ने भारत के उत्थान की कामना की। यहां अंबेडकर पाक पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया वही महाराणा प्रताप चौराहे पहुंचकर उनकी मूर्ति को नमन करते हुए माला पहनाया। 

इसके उपरांत जिला पंचायत परिसर में अटल घाट का पहुंचकर अटल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और जिला पंचायत सभागार में प्रेस को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। इन योजनाओं का लाभ लेकर आमजन की जिंदगी खुशहाल हो रही है। 

उन्होंने कहा कि 2022 में पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। किसानों के हित में सम्मान निधि देने के साथ-साथ अन्य योजनाएं भी लागू की गई हैं। सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों व जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। 

इस अवसर पर हमीरपुर महोबा तिंदवारी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, नरैनी विधायक राजकरण कबीर, महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, माता बदल प्रजापति, जगराम सिंह, रामकरण सिंह बच्चन, स्वर्ण सिंह सोनू, धनंजय करवरिया, शैलेंद्र जायसवाल, विवेकानंद गुप्ता, कल्लू सिंह राजपूत, प्रेमनारायण द्विवेदी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, वंदना गुप्ता, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, संतु गुप्ता, पंकज रैकवार, सीताराम वर्मा, दीपक सिंह गौर, राममिलन तिवारी, राजू सिंह फौजी, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, श्यामबाबू पाल, दिलीप गुप्ता, ममता त्रिपाठी, मोहित गुप्ता आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ