अवैध गांजे के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बबेरु/बाँदा। कस्बा बबेरू में पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर पुलिस धरपकड़ अभियान के अंतर्गत नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। और अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बेरू कस्बे में बाँदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर व अपर एसपी महेंद्र प्रताप चौहान के मार्गदर्शन पर और बबेरू क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर धरपकड़ अभियान के अंतर्गत व जुर्म की रोकथाम को लेकर बबेरू पुलिस गश्त कर रही थी। तभी मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी गांजा लेकर बेचने जा रहा है।

मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्त राजेश लोध पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल निवासी सुंदर कुआँ औगासी रोड कस्बा व थाना बबेरू को तिंदवारी रोड नहर पटरी डाक बंगले के पास से 1 किलो 50 ग्राम नाजायज सूखा गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा अभियुक्त के विरुद्ध बबेरू कोतवाली में पहले से गैंगस्टर जैसे कुल 12 मुकदमा पंजीकृत हैं। वहीं पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बबेरू कस्बा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुजीत कुमार जयसवाल, कांस्टेबल सौरभ दुबे, गौरव कुमार गौतम मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ