जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करके मिलती है सच्ची संतुष्टि : सर्वजीत सिंह


  • दूसरे बुधवार को अधिकारियों संग भाजपा नेता ने सुनी जनता की शिकायतें

भक्तिमान पांडेय

रुदौली, अयोध्या। रुदौली ब्लॉक मुख्यालय पर पिछले सप्ताह जनता दर्शन में पीड़ितों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को ब्लॉक के सर्वांगीण विकास व पीड़ितों की समस्या के शत प्रतिशत निस्तारण की रूपरेखा तैयार करने का होमवर्क देने वाले ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने आज दूसरे बुधवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में दोपहर 12 से 3 बजे के बीच ब्लॉक के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहे। 

जनता दर्शन कार्यक्रम में विधानसभा से सैकड़ों लोगों का जनसैलाब टूट पड़ा जिसका बिंदुवार एक एक लोगों की जन समस्याएं सुनकर भाजपा नेता द्वारा उसका निस्तारण किया गया। जानकारी के मुताबिक इस बार जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण आन द स्पॉट कराने का निर्णय लिया गया है और इसकी हिदायत प्रतिनिधि श्री सिंह द्वारा पिछले सप्ताह बुधवार को मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दे दी गई थी। 

ब्लॉक मुख्यालय के सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि पिछले बुधवार से इस बुधवार के बीच की अवधि में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह द्वारा लगातार पिछले जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर विकास संबंधी खाका तैयार करने और समस्या निस्तारण की प्रणाली सुनिश्चित करने को लेकर कई चक्रों में वार्ता भी की गई है। और इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक किसी भी सहयोग की आवश्यकता महसूस होने पर तत्काल जानकारी देने की भी बात कही जा चुकी है।

मंगलवार को इस बारे में पूछे जाने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि ब्लॉक की इन्हीं देव तुल्य जनता के सहयोग व आशीर्वाद से चौथी बार ब्लॉक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को उनकी सेवा करने का अवसर और मुझे उनकी सेवा करने का सौभाग्य मिला है। ब्लॉक के जनमानस के इतने विश्वास के बाद मेरा यह निरंतर प्रयास है कि ब्लॉक के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और यदि समस्या होती भी है तो सीमित समय में समस्या का समूल निस्तारण करा दिया जाए।

श्री सिंह ने कहाकि प्रदेश के अति कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का सीधा संदेश नागरिक को सुलभता पूर्वक सरकारी योजनाओं की समस्त सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना तथा उसकी हर प्रकार की समस्या का निस्तारण कराया जाना है। जिसके लिए उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों को निर्देश भी दिए जाते हैं। ऐसे में हमारा यह दायित्व है कि हम न केवल उनके निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं बल्कि देव तुल्य क्षेत्रीय जनमानस की समस्याओं का समूल निस्तारण कराके उनके विश्वास पर खरा उतरें। 

उन्होंने मीडिया के माध्यम से ब्लॉक के सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि यदि उनके ब्लॉक के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या हो या किसी भी सहयोग की आवश्यकता हो तो वह उनसे कभी भी व्यक्तिगत रूप से मिल सकता है और उनके शहर से बाहर होने की दशा में किसी भी वक्त दूरभाष पर संपर्क कर सकता है। इसका तात्कालिक तौर पर निदान कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ