![]() |
| प्रतीकात्मक चित्र |
बांदा। दबंग बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी से की है फरियादी उमाशंकर द्विवेदी ग्राम पंचायत पथरा ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी भूम धरी जमीन पर दबंगई के बल पर अवैध खनन माफियाओं द्वारा अवैध डंप किया जा रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी और मारपीट, गाली गलौज किया जाता है जिसकी शिकायत पीड़ित ने 16 अगस्त को थाना अतर्रा पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया था और 17 अगस्त को एसडीएम नरैनी को भी दिया था।
जिस पर एएसआई महुता चौकी प्रभारी नरेश कुमार प्रजापति ने जाकर मौके में खुद अवैध बालू डंप देखा था। लेकिन दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके ठीक दूसरे दिन दबंग खनन माफियाओं द्वारा पीड़ित के घर आकर गाली गलौज वा जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत 19 अगस्त को थाना प्रभारी अतर्रा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करवाई थी जिस पर अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र देकर खनन की जांच कराकर अवैध खनन माफियाओं पर करवाई करवाने की मांग की है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.