- जिलाधिकारी ने की श्रम एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा
बांदा। उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के अर्न्तगत कामगार और श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिये तथा उनके सर्वांगीण विकास के उददेश्यों की प्राप्ति हेतु श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों/विभागों में संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर कामगार और श्रमिकों को लाभान्वित कराया जाये तथा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत सृजित होने वाले रोजगार/स्वः रोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं अप्रैन्टिससिप के लिये वर्ष 2021-2022 के निर्धारित लक्ष्य आपूर्ति हेतु रोजगार प्लान /कार्य योजना तैयार कर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कुशल कामगारों एवं अकुशल कामगारों तथा श्रमिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाये तथा योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत हेल्प डेस्क की स्थापना कर अधिकाधिक अभ्यर्थियों को सेवायोजित/स्वतः नियोजित कराने हेतु मार्गदर्शित एवं उत्प्रेरित किया जाये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.