दयानंनद गिरी
गोरखपुर। आल इंडिया फेयर शॉप डीलर फेडरेशन के गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष श्रीभागवत मिश्रा के नेतृत्व में गोरखपुर जिले के सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार ने बैठक कर मुख्यमंत्री से चार सूत्रीय मांग की। श्रीभागवत मिश्रा ने कहा कि दुकानदारों ने कोरोना काल मे अपने जान का परवाह किए बिना निरंतर सेवा भाव से कार्य किया है। कोटेदार ने नगद पैसा जमा कर खाद्यान उठाया और उपभोक्ताओ को निशुल्क राशन वितरण किया गया लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा भुकतान न होने से सभी कोटेदार आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
वही जिला महासचिंव राघवेन्द्र मणि ने कहा कि केंद्र सरकार ने पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम से वितरण करने पर 17 रुपया मार्जिन देने को भी कहा है लेकिन आज तक नही मिला।सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने बैठक में चार सूत्रीय मांगों पर चर्चा किया और मुख्यमंत्री से अपने समस्याओ को अवगत कराने हेतु एक ज्ञापन गोरखपुर मंडलायुक्त रविकुमार एन जी को सौपा गया। इस दौरान जयलाल प्रसाद, श्याम बदन गिरी, अंजनी सिंह, शुदर्शन यादव, मोतीलाल एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.