Siddharth Nagar News : राप्ती एवं बुढ़ी राप्ती नदियों में आई उफान से दो दर्जन से अधिक गांवों का अस्तित्व ख़तरे में


राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील क्षेत्र इटवा के पश्चिमान्चल मे बसे भनवापुर व इटवा ब्लाक के दो दर्जन से अधिक गॉंव राप्ती एवं बुढ़ीराप्ती नदियों के जल में आई उफान के कारण आवागमन बाधित हो गया है। मिली सूचना के मुताबिक़ बिषकोहर क्षेत्र के दक्षिण एवं उत्तर में बसे अधिकांश गांवों में जारी है बाढ़ की विभीषिका। जिससे सिंगारजेत शाहपुर मार्ग जो कि राप्ती नदी में आई उफान के कारण बिजौरा से लेकर गागापुर तक सड़क पर बाढ़ के पानी का बहाव इतना है कि राहगीरों का रास्ता चलना बन्द हो गया है। इससे गागापुर सफीपुर मनिकौरा रोहांवखुर्द सहित एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के चपेट में आ रहे हैं।

इसी मार्ग पर शाहपुर से धनोहरी तक लगभग तीन किलोमीटर तक मुख्य मार्ग पर लगभग तीन फ़िट तक पानी भरा हुआ है। इसी प्रकार बूढ़ी राप्ती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण लगभग दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। परसोहन घाट पर बूढ़ी राप्ती नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हो रही है जिससे इमिलिया लमुइया व बसंतपुर बेलघरिया कोहल नोडिहवा पहाड़पुर आदि सहित दर्जनों गांव के लोगों बिस्कोहर आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी रोड पर करीब 3 फुट पानी चल रहा है इसलिए गांव के लोगों में भी काफी दहशत व्याप्त है बुढ़ीराप्ती नदी में बाढ़ आने से परसोहन घाट पर बसे परसोहन गांव का अस्तित्व ख़तरे में पड़ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ