- रंग ला रही स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता मुहिम
- पांच बजे तक 10 हज़ार ने लगवाया टीका
बांदा। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जिले के लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह साफ़ देखा जा सकता है। यह स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता मुहिम से संभव हो पाया है। टीकाकरण को लेकर युवा ज्यादा उत्साहित हैं। शुक्रवार को जनपद में कोरोना टीकाकरण के लिए चले महाभियान में यह साफ देखने को मिला। निर्धारित 27 हजार लक्ष्य के मुकाबले शाम पांच बजे तक 10 हजार लोगों ने टीके लगवाए। कई केंद्रों पर देर शाम तक टीकाकरण जारी रहा।
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। शासन और स्वास्थ्य विभाग अभियान को लगातार चला रहा है। लोगों के उत्साह को देखते हुए प्रदेश सरकार महाभियान चला रही है। महाभियान की सफलता से युवाओं में टीकाकरण का क्रेज साफ नजर आ रहा है। जनपद के 151 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र चलाए गए। केंद्रों पर सुबह से लोगों की कतार देखने को मिली द्य जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमसी पाल ने बताया कि जनपद में 27 हजार वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। शाम पांच बजे तक मौके पर पहुंचकर 10 हजार लोगों ने टीकाकरण कराया।
शुक्रवार को सुबह शहर के कालूकुआं, अलीगंज में बने केंद्रों पर डीएम आनंद कुमार ने फीता काटकर टीकाकरण की शुरूआत की। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इससे लोगों को बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरे देश व प्रदेश में टीकाकरण अभियान चला रही। अभियान में तेजी लाने के लिए लक्ष्य को तीन गुना बढ़ाकर महाभियान चलाया गया है। इसका फायदा उठाते हुए लोगों को भी आगे आकर टीका लगवाकर देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। डीएम ने कहा कि जिन युवाओं ने टीका लगवा लिया है, उन युवाओं से अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। सीएमओ डा. वीके तिवारी ने भी लोगों से खुद तथा अपने परिवार को प्रतिरक्षित करने के लिए टीकाकरण की अपील की है। इस मौके पर शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रेमचंद्र पाल, आरआई राधा शर्मा उपस्थित रहीं।
अब तक 5.58 लाख ने लगवाया टीका
कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में अब जागरूकता बढ़ी है। 26 अगस्त तक जनपद में 558341 लोगों ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक हेल्थ केयर वर्कर में 6326 ने पहली और 5065 ने दूसरी डोज लगवाई है। फ्रंट लाइन वर्कर में 5668 ने पहली और 4403 ने दूसरी डोज लगवाई। इसी तरह 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 199955 को पहली और 39593 को दूसरी डोज लगी है। डीआईओ ने बताया कि 18 साल से अधिक युवाओं में 275513 ने पहली और 12703 ने दूसरी डोज लगवाकर खुद को प्रतिरक्षित कर लिया है।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.