भगवान कृष्ठ की छठि महोत्सव 4 सितंबर 2021 को


बबेरू/बांदा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता जी के संरक्षण में शांतिकुंज हरिद्वार से आए परिवाजक राम सजीवन साहू एवं पत्नी श्रीमती सुदामा देवी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ बबेरू मे भगवान श्री कृष्ण की छठी का कार्यक्रम 4 सितम्बर 2021 शनिवार को मनाया जाएगा एवं 11 सितम्बर 2021 शनिवार को बरहौ संस्कार कार्मक्रम भीधूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति प्रत्येक ग्रहस्थ को जीवन रूपी सघर्ष और अन्धकार से निकाल कर उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है। भगवान श्रीकृष्ण की उपासना से मानव जीवन में शांति समृद्धि मनोकामना पूर्ति और प्रेम की भावना को मजबूत करता है। जीवन में चाहे जितनी भी नकारात्मक परिस्थितियां क्यों न हो ईश्वर की कृपा और स्वयं के पुरुषार्थ से व्यक्ति विषम परिस्थितियों का सामना सरलता से कर सकता है अतः आप सभी श्रद्धालुओ सेगायत्री शक्तिपीठ पहुंच कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ