बांदा। सोमवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इटरा मिलौली, उमरेहडा, मकरी, नाई, घूरी आदि ग्रामों का दौरा कर विकास कार्या का निरीक्षण किया एवं जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन कर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निराकरण करने के आदेश दिये। इस मौके पर विधायक ने किसानों की समस्याओं को देखते हुये ग्राम मकरी, नाई, इटरा, उमरेहडा मे ट्यूबवेल लगवाने का आश्वासन दिया तथा विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का अश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विसण्डा शम्भूदयाल कोटार्य, मण्डल अध्यक्ष विसण्डा रंजीत सिंह, जिला मत्री राजर्षि शुक्ला, अनिल गोयल, विष्णु सिंह सेंगर, लवकुश सिंह, ब्रजभूषण पाण्डेय, आशीष सिंह, पीयूष तिवारी, कुलदीप शिवहरे एवं विधायक प्रतिनिधि (गामीण) शैलेन्द्र सिंह शैलू आदि समस्त पदाधिकारी, कार्यकता तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.