Banda News : बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़े मात्र दो मिनट में

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग झुलसे एक गाय की हुई मौत

बबेरु/बाँदा। बबेरु कोतवाली क्षेत्र में जानवर चराने गए तीन युवकों के ऊपर तेज बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से तीनों युवक झुलस गए, वही एक गाय की मौत हो गई। वही झुलसे तीनो लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव का है। जहां पर पतवन गांव के रहने वाले परीक्षित यादव पुत्र नकुल यादव उम्र 35 वर्ष, अंकित यादव पुत्र शम्भू यादव, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामसजीवन उम्र 17 वर्ष, यह खेतो में जानवर चराने गए थे। तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए।

वही एक गाय की चपेट में आने से मौत हो गयी। जैसे ही आसपास के लोगो ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह बेसुध हालत में सड़क तक लेकर आये उसके बाद निजी साधन के द्वारा आनन फानन बबेरु समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ पर डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा हैं वही दो लोगो की हालत गम्भीर बनी हुई हैं।

किसान की भूमिधरी जमीन पर अवैध खनन कर रहे दबंग

  • पीड़ित किसान ने कोतवाली में की शिकायत

नरैनी/बांदा। किसान की भूमिधरी जमीन पर मौजूद बालू खनन का काम गांव के कुछ दबंग लोग जबरन करवा रहे है।बीते माह उक्त दबंग लोगो के खिलाफ भी कोतवाली पुलिस को कार्यवाही व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।लेकिन कोतवाली द्वारा दबंगो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई।जिससे लगातार जानमाल का खतरा बना हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा अंश गुढ़ा निवासी किसान हरीराम पुत्र रामकिशुन ने तहसील अधिकारियों सहित पुलिस उपाधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में दबंग खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि गांव के कालीचरण, प्रमोद, फूलचंद, अनिल, रमेश, बद्दु, अखिलेश, मुन्नीलाल, बुद्धिविलास आदि लोग जबरन अवैध तरीके से खेतों में लगी फसल को नष्ट कर बालू की निकासी करवा रहे है।

बाइक सवार युवक का अपहरण की कोशिश कर बदमाशों ने की मारपीट

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रगौली तथा देवरथा स्टाफ के बीच में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी युवक दिनेश कुमार पुत्र कामता प्रजापति ने बताया कि मैं कल गुरुवार की शाम तिन्दवारी थाना क्षेत्र के धौषण गांव से निमंत्रण करके वापस अपने घर मुरवल गांव जा रहा था। तभी सड़क किनारे खड़े अज्ञात तीन बदमाशों ने अपनी बाइक युवक दिनेश के बाइक के आगे खड़ी करके रगौली व देवरथा मोड़ के बीच में रुकवा लिया। और युवक को गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। 

और युवक को देवरथा गांव के एक ट्यूबवेल के पास ले जाकर युवक को फोन करके घरवालों से 1 लाख रुपये मंगवाने की फिरौती की मांग किया, तथा युवक की जेब में पड़े कुछ नकदी रुपए व पर्स छीन लिया। इसके बाद युवक को बाइक में बीच में बैठाकर देवरथा गांव की तरफ ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों को देखकर युवक बाइक से कूद पड़ा और चीखने चिल्लाने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और बदमाश मौके से भाग निकले। वहीं युवक की तहरीर पर बबेरू पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक का मेडिकल इलाज कराकर अज्ञात तीनों बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।

नाबालिक लड़की ने पिता पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक लड़की ने अपने ही पिता पर छेड़छाड़ का मामला थाना में दर्ज कराया है। बता दें कि आज पैलानी थाना में एक नाबालिक लड़की अपने माँ के साथ आकर अपने पिता के ऊपर छेड़छाड़ करने का प्रार्थना पत्र दिया हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलते ही पैलानी पुलिस ने तुरन्त ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ 354,323,504,324 तथा पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है। पैलानी पुलिस ने नाबालिक लड़की का मेडिलक करा लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ