BANDA NEWS : भ्रष्टाचार में डूबा शिक्षा विभाग, शिक्षक नहीं पहुंचते विद्यालय

  • बच्चे खुद विद्यालय खोलते है और अध्यापक न होने पर ताला लगाकर वापस घर चले जाते हैं

बांदा/पैलानी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे कितने दावे करे की शिक्षा विभाग पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है और समय समय पर विद्यालय पर अध्यापक पहुंचते हैं लेकिन पैलानी तहसील क्षेत्र में जीता जागता प्रमाण आप देख सकते हैं कि विद्यालय पर शिक्षक नहीं पहुंचते विद्यालय में ताला लटक रहा है और विद्यालय को बच्चे ही खुद खोलते हैं अभी कुछ दिन पहले ही डीएम अनुराग पटेल ने प्राथमिक विद्यालय क्योटरा डेरा का औचक निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां मिली थी। 

आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरीखेड़ा का है। जहां पर बच्चों के साथ अध्यापकों के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है 9 बजे के बाद भी विद्यालय नहीं खुला और बच्चे खुद विद्यालय खोलते है और अध्यापक न होने पर ताला लगाकर वापस घर चले जाते हैं। आज ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 

वहीं ग्रामीण मोहन निषाद ने बताया कि जब पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से शिकायत की तो उनका कहना है। कि बच्चों को फ्री का खाना तो मिलता है अधिकारियों के द्वारा अध्यापकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब मीडिया कर्मियों ने खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी लेनी चाही तो फोन ही नहीं उठा।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ