Banda News : पैलानी में नाबालिक ट्रैक्टर चालक से पलटा सरियों से भरा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्राली

 

  • इलाज के दौरान चालक की मौत

शिवम सिंह

बांदा (पैलानी)। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पास आज रविवार को तेज रफ्तार गति से चल रहा सरियों से भरा हुआ टेक्ट्रर व ट्राली पलटी।ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। बता दे कि पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव का अंकित पुत्र राजू उम्र 17 साल अपने गांव के ही भूरा सिंह पुत्र फूल सिंह का ट्रैक्टर लेकर पैलानी सरिया लेने गया हुआ था। जहाँ से वह लौट रहा था सरिया लेकर तभी पैलानी कस्बे के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पास में टेक्ट्रर अनियंत्रित होकर पलट गया।निकल रहे राहगिरों ने उसके मोबाइल से ही भूरा सिंह को जानकारी दी।

जानकारी पाकर भूरा सिंह ने तुंरत ही अपनी निजी गाड़ी से उसको बाँदा के ड्रामा सेंटर में लेकर गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था,पिता के पास 5 बिधा जमीन थी, मृतक की मौत से माँ केशकली व अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। वही जब इस सम्बंध में पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह से बात की गई तो इन्होंने बताया कि उनको इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ