Banda News : शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना



तिंदवारी/बांदा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर मंगलवार को बीआरसी तिंदवारी में ब्लॉक अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ब्लॉक के शिक्षकों ,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों ने सामूहिक रूप से एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री श्रीमती पूनम यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत समस्त कर्मिको की उपेक्षा की जा रही है शिक्षकों के बार-बार अनुरोध करने पर भी सरकार की कानों में जू नहीं रेंग रही हैं। संकेत के रूप में दिया गया संकेतिक धरना अपने अंतिम पड़ाव तक जाएगा जब तक कि हमारी इक्कीस सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती।

प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन, कैशलेस, चिकित्सा, शिक्षामित्रों का समायोजन रसोइयों की वेतन वृद्धि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण ऑनलाइन शोषण विद्यालय में अध्यापकों की वृद्धि लिपिको की नियुक्ति आदि शामिल हैं। धरने को मंत्री इंद्रजीत निषाद, विजेंद्र नाथ मान सिंह राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव अवनीश श्रीवास्तव राम सुफल, राम बाबू निषाद, धीरेंद्र कुमार, पूजा त्रिवेदी, बैजनाथ, कुंवर प्रमोद सिंह, मुकुल मिश्रा प्रदीप ठाकुर, शशांक, सुमित आनंद सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। 

जबकि कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष निकहत रसीद ने किया। इस दौरान शिक्षक मनोज कुमार, ओमप्रकाश, प्रवेश बाजपेई, अजय तिवारी  वंदना सिंह, मंजूषा पूजा ठाकुर, अमित यादव, छाया सिंह ज्योति, तनुजा, माधवी, वर्षा, सुशील शिवहरे, अभय, नसीम, सज्जन  शिवशंकर, विनोद, मुन्ना, रमन, चंद्रप्रकाश, मयंक, अजमल, सौरभ, धनराज मनीष लीलावती कल्पना, प्रभा आदि सैकड़ों शिक्षक तथा शिक्षा मित्र साथी व बहने उपस्थित रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ