बांदा। रविवार को बाँदा आये प्रभारी मंत्री लाखन राजपूत जी को समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सर्किट हाउस बाँदा में पत्र देकर की मुलाकात समाजसेवी ने मंत्री जी को बताया कि हमारे जनपद में करोड़ों रुपयों का स्टीमेट बना कर ग्रामपंचायतों में एल ई डी लाइटों के नाम पर सरकारी धन का भारी बन्दर बाँट किया गया है गिनी चुनी लाइटे लगाई गई है उनमें भी अधिकांशतः लाइटे खराब पड़ी है तथा इस समय जनपद में बीमारियों का दौड़ बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टरों व कर्मचारियों की घोर लापरवाही से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई है एवं जनपद में जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों से लेकर ग्रामों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों के खस्ता हालत होने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिस संबंध में पीसी पटेल अपने साथियों के साथ पूर्व में माननीया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी व माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी सहित उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री माननीय चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी से मिलकर ग्राम अहार से मिलाथू वाया निलाथू होते हुए ग्राम साथी तक व मिलाथू से पल्हरी को जोड़ने वाले बाईपास का निर्माण कराये जाने की मांग की थी।
उक्त संबंध में पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए कई बार उनके कार्यालय पर गए लेकिन अधिकारी अपने कार्यालय में न मिलने पर दिनाँक 17.9.21 को जिलाधिकारी महोदय बाँदा से चूक विभाग की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी बाँदा उसी दिन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया कई अधिकारी अनुपस्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों का सितंबर माह का वेतन रोकते हुए कड़ी चेतावनी दी जिसकी खबर प्रमुखता से सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रकाशित किया जनसेवक ने माननीय मंत्री जी से आग्रह किया कि उपरोक्त सभी समस्याओं पर जनहित को देखते हुए गंभीरता से यथोचित कार्यवाही की जाने की मांग किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.