BANDA NEWS : एसओजी टीम व पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर चोर

  • पिछले माह सेना के सुबेदार के घर में हुई चोरी की जेवरात भी हुए बरामद
  • बीती रात एसओजी टीम को मिली सफलता
  • अपराधी राशिद के ऊपर घोषित था 25 हजार का इनाम

बांदा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों की इस समय शामत आ गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के आगे अपराधियां के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं। अभी दो दिन पूर्व मवई बाईपास के पास शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ने के बाद अब पिछले माह शहर कोतवाली अंतर्गत सेना में सूबेदार के घर से लाइसेंसी पिस्टल व जेवरात चोरी करने वाला एक और बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसके पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा व चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को रात 11 बजे नरैनी कोतवाली अंतर्गत नरैनी अतर्रा रोड के पास एक बदमाश के छुपे होने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई।सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की जिसमें वह घायल हो गया और पकड़ा गया।

बाद में उसकी पहचान शहर कोतवाली अंतर्गत चमरौडी निवासी राशिद के रूप में हुई,जो 25 हजार का इनामी है। उस पर 8 मुकदमे दर्ज है इसके अलावा तीन मुकदमों में वांछित था। उसने सेना के सूबेदार के घर के अलावा महोबा में भी एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 

आरोपी बदमाश अत्यंत शातिर है जो गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। विगत दिनों मबई बाईपास पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम पर फायरिंग करने वाले इसी बदमाश के साथी अंतिम सोनी निवासी नोनिया मोहाल को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी थाना नरैनी, उपनिरीक्षक मयंक चन्देल एसओजी टीम, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नरैनी, मुख्य आरक्षी अश्वनी प्रताप सिंह एसओजी, आरक्षी भानू प्रकाश एसओजी, आरक्षी महेश सिंह एसओजी आरक्षी अनुराग पाण्डेय, आरक्षी आसुतोष राजपूत थाना नरैनी, आरक्षी मनीष थाना नरैनी, आरक्षी सत्यम गूर्जर एसओजी टीम आदि शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ