- अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की समीक्षा बैठक का आयोजन
बाँदा। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा भी अपनी ताकत दिखाने के लिए कपिलवस्तु श्रावस्ती से अन्नदाता रथयात्रा निकालने और लखनऊ में विशाल जनसभा करने की तैयारी में है, जिसको लेकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को लेकर एक समीक्षा बैठक किया।मंगलम मैरिज हाल कटरा बाँदा में महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 25 सितम्बर को कपिलवस्तु से कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा शुरू होगी। वही मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पटेल ने बताया कि रथयात्रा कार्यक्रम सहित 31 अक्टूबर की लखनऊ में महारैली भी है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दे दी गई है।
जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने कहा कि हमारे परिवार को समाज ने प्रधान, बीडीसी, डीडीसी, ब्लॉक प्रमुख, विधानसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य, जैसे महत्वपूर्ण संस्थाओं में भेजने का काम किया है,अब हमारी इच्छा है कि समाज को उचाईयों पर ले जाया जाय, उन्हें उत्तर प्रदेश का जो दायित्व सौपा गया है।
उस कसौटी में खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगे, प्रदेश सचिव राममिलन सिंह पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा निकाली जा रही अन्नदाता रथयात्रा समाज को एकत्र करने का एक विशेष अवसर, इसका समाज को पूरा लाभ उठाते हुए, अपनी ताकत दिखानी चाहिए ,इस मौके पर दिनेश सिंह पटेल जिलाध्यक्ष,अरुण कुमार पटेल जिला मीडिया प्रभारी, राममिलन पटेल (प्रदेश सचिव) ,पवन सिंह पटेल (कोषाध्यक्ष), मानसिंह पटेल, अर्चना सिंह पटेल, शशांक सिंह पटेल, लवकुश पटेल, अशोक सिंह पटेल , विनय सिंह पटेल, पी सी पटेल जनसेवक, सुतीक्षण पटेल प्रधान, बरदानी पटेल प्रधान, देवेंद्र कुमार पंकज, अजय सिंह पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.