- बबेरू थाना क्षेत्र के सिमौनी गांव की घटना
बबेरु/बांदा। एक पिता ने अपनी पुत्री को डंडे से पीटकर रविवार की देर शाम हत्या कर दिया। ग्रामीणों के आने पर आरोपी पिता मौके से भाग निकला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत से सिमौनी गांव के गडरा नाला कालिका मंदिर के पास तिंदवारी थाना क्षेत्र के जमुवा गांव की रहने वाले महमूद खान अपनी पुत्री हसीन उर्फ हुस्न बानो को लेकर रविवार की देर शाम बबेरू की तरफ आ रहा था। सिमौनी गांव के नजदीक ही महमूद खान किसी बात को लेकर हसीन उर्फ हुस्न बानो को पीटना शुरू कर दिया।
नजदीक में पड़े डंडे से पिटाई करने पर गंभीर रूप से पुत्री घायल हो गई, वहां पर खेतों पर काम करने वाले ग्रामीण किसान जब शोर शराबा देखा तो मौके पर पहुंचे तब पिता महमूद खान मौके से फरार हो गया ग्रामीणों ने जैसे ही देखा तो किसी तरह घायल लड़की को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत की खबर सुनकर मां का बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक की माँ से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक लड़की प्रेम प्रसंग के चलते पहले एक बार घर से प्रेमी संग घर छोड़कर जा चुकी थी, वह जेल में है पिता से छुड़वाने के लिए कह रही थी। तभी पिता ने सिमौनी के गडरा नाला के लड़की की पिटाई कर दिया। जिसके कारण से हसीन उर्फ हुस्न बानो की मौत हुई है। मां की तहरीर पर पिता के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.