बांदा। मंगलवार को ग्राम अकेलवा अंश पुकारी थाना व तहसील नरैनी जनपद बांदा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा कार्यालय में आकर प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी गणों के गांव का दबंग व्यक्ति रामविशाल पुत्र रामदेव व सिद्ध गोपाल पुत्र रामदेव जाति विश्वकर्मा के द्वारा मेन रोड अकेलवा से भवानीपुर को जाने वाली रास्ता को जोत करके खेत में मिला लिया है जिससे आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया जिससे प्रार्थीगणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऊक्त दबंग व्यक्ति कहता है कि यह मेरा खेत है जबकि क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा 19 मार्च को मौके में जाकर पैमाइश की गई तो उक्त रास्ता सरकारी जमीन पर है।
सभी ग्रामीण जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करने आए हैं दबंग एवं गुंडे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराते हुए जनहित में रास्ता खुलवाए जाने का कष्ट करें प्रार्थना पत्र देने में सोनपाल, अमीरा, बनवारी, रामदास, गोविंद, कुमार, फुल्लू, रामरूप, जफर, महेश, लालाराम, अमन सोनी, रामू भैया, बाबू कोरी, मनीराम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.