सक्रिय अपराधियों पर रखें पैनी नजर : पुलिस अधीक्षक

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाध्यक्ष व कम्प्यूटर आपरेटर हुए सम्मानित
  • आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आयोजित बैठक में एसपी ने दिए निर्देश

बांदा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद बांदा के क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान विवेचनाओं का निस्तारण करने के साथ-साथ साक्ष्यों का संकलन कर विवेचना निस्तारण करने अपराधियों का अपराधिक इतिहास न्यायालय में प्रस्तुत कर अपराधियों की जमानत पर अंकुश लगाये जाने सम्बन्धी निर्देश निर्गत किये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सक्रिय अपराधियो पर पैनी नजर रखें। सभी मामलों पर सक्रियता से कार्यवाही करें, जमीनी विवादो का राजस्व टीम के साथ मिलकर निस्तारित सुनिश्चित करें।

मास्टर रजिस्टर पर सम्पूर्ण अभिलेखों का अंकन करें साथ ही मा० न्यायालय में पैरवी करने वाले पैरोकारों के अभिलेखों को थाना प्रभारी स्वयं अवलोकन करेंगे और प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलायेंगें। थानों पर खड़े वाहनो का निस्तारण पूर्व की भांति अभियान चलाकर करेंगे साथ ही थाने पर मौजूद निस्प्रयोज्य सामग्री को थाना परिसर एवं कार्यालय से हटायेंगें साफ-सफाई उच्च कोटि की रखकर आगंतुको के साथ सद व्यवहार करेंगें। आगंतुकों के बैठने साथ-साथ उनके पानी पीने की भी व्यवस्था करेंगे इत्यादि दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। 

उक्त के अतिरिक्त अगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व अगामी चुनाव सम्बन्धी तैयारिया भी समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करेंगें। जनपद अपराध रजिस्ट्रों की हो रही आलाइन फिडिंग में लगन व मेहन से काम करने पर जसपुरा थानाध्यक्ष सुनील सिंह व फतेहगंज थानाध्यक्ष नन्दलाल प्रजापति के साथ काम्प्यूटर ऑपरेटर थाना जसपुरा दीपक व राकेश थाना फतेहगंज को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके द्वारा किये कार्य की सराहना की गयी। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ