एबीएसए के औचक निरीक्षण में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मिले अनुपस्थित हुई कार्यवाही

  • शिक्षक की संलिप्तता के चलते एबीएसए ने बीएसए को लिखा पत्र

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र में बुधवार को सुबह खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने औचक निरीक्षण करते हुए लगभग छह विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमे अलग अलग तीन विद्यालयों से एक प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक दो शिक्षामित्र, 6 अनुदेशक सहित 10 लोग अनुपस्थित मिले जिनकी एक दिन का वेतन काटे जाने की कार्यवाई करते हुए एक प्रधानाध्यापक की शिक्षण कार्य के अनुपालन के करने की संलिप्तता के चलते निलंबन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनीकोडर खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला पूर्व दिनों की भांति सुबह लगभग आठ बजकर पैतालीस मिनट पर प्राथमिक विद्यालय छंदवल पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक शमीम बानो, शिक्षामित्र पुरुषोत्तम व सरिता सिंह उसके बाद कंपोजिट विद्यालय ककरहा में अनुदेशक रीना सिंह, नाज हाशमी, ममता यादव, पूजा, कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज में सहायक अध्यापक गीतांजलि शर्मा, अनुदेशक आरती वर्मा, सुधांशु अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन /मानदेय काट दिया गया।

वही कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज में प्रधानाध्यापक की संलिप्तता पाए जाने के कारण उनके निलंबन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया। इसके साथ उन्होंने लोकई का पुरवा, लालपुर राजपुर विद्यालय की जांच की गई जहां पर सभी अध्यापक व अन्य गतिविधियां सही पाई गई।

एबीएसए को लिखे पत्र की जांच में आरोप मिले निराधार

सात सितंबर को प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में भोजन में कमी, खराब गुणवत्ता व कुछ बच्चों को खाना न देने सहित अन्य खामियों की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल को पत्र में लिखी एक भी कमी नही मिली। पत्र में लिखे शिकायतकर्ता के चार में से तीन ने शिकायत न करने की बात की व चौथे शिकायतकर्ता ने फोन नही उठाया।

क्या बताते है खण्ड शिक्षा अधिकारी

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया भोजन कम बनाए जाने,व न देने सहित नाच गाने व अन्य शिकायते निराधार है। शनिवार को नो बैग डे होता है जिसके कारण बच्चो को खेल, पीटी सहित अन्य व्यवहारिक शिक्षा देने का प्राविधान है, और बताया की हमारा यह कार्य रोज चलता रहेगा और अगर कोई भी अध्यापक अनुपस्थिति मिलता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस कार्यवाही से क्षेत्र के सभी विद्यालयो में हर अध्यापक सतर्क दिखने लगे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ