शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा. राधाकृष्णन

  • कांग्रेसियों ने चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

बांदा। रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस के अलीगंज कैंप कार्यालय में देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे महान शिक्षाविद डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने उन्हें याद किया इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई सहित देश के नवनिर्माण में शिक्षकों का योगदान अहम होता है। जिस को भुलाया नहीं जा सकता। 

महान सेनानी डॉ राधाकृष्णन ने जहां युवा शक्ति को जन आंदोलन से जोड़कर स्वतंत्रता की लड़ाई को मुखर किया वही राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित कर युवाओं को जोड़ा। सच्चाई है कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होते हैं, यह नई पीढ़ी को तराशने का काम करते हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष जी ने सेवानिवृत्त शिक्षक वासुदेव याज्ञिक को सम्मानित किया उनका आशीर्वाद लिया। 

सेवानिवृत्त शिक्षक वासुदेव याज्ञिक जी ने कहा की यदि शिक्षक अपना राष्ट्र धर्म निभाए तो युवा पीढ़ी कभी भटक नहीं सकती। ओबीसी के प्रांतीय महासचिव केपी सेन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश कुमार गुप्ता पप्पू जी ने कहा कि कांग्रेस के नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामसनेही भारतीय जी ने जनपद में गांव-गांव में स्कूल खोले, शिक्षक नियुक्त किए।

जिनकी बदौलत बांदा में गांव गांव शिक्षा का प्रचार प्रसार हुआ। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बी लाल, महिला जिलाध्यक्ष सीमा खान, जिला प्रवक्ता साकेत बिहारी मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव अल्तमस हुसैन, बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष कालीचरण साहू, शिव बली सिंह, अशरफ उल्लाह खां, अशोक वर्धन, युवा नेता इरफान खान, राजन सिंह खेंगर, सुखदेव गांधी आदि लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ