राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के वीआईपी विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाने वाला इटवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा पर गुरूवार को इटवा खुनियांव एवं भनवापुर तथा इटवा विधान सभा कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विस्तार समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सिद्धार्थनगर के शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछडों का हित और सामाजिक उत्थान सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही है। समय आ गया है कि पिछडा वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाएं। आगामी चुनाव को जीतने के लिए पिछडों को छलने का काम कई पार्टियां करेंगी। सभी पिछडा वर्ग के सपा पदाधिकारी आज से ही अपने कार्य में लग जाएं। किसी के बहकावे में न आएं। बैठक में ब्लॉक इटवा, खुनियांव, भनवापुर तथा विधान सभा कमेटी इटवा का विस्तार किया गया।
अवसर पर अजय चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी अध्यक्ष विधान सभा इटवा, अब्दुल लतीफ महासचिव इटवा, विजय गौड़, राम नेवास चौरसिया, राज बहादुर चौधरी, श्याम पाल चौधरी, सुरेश पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह, विजय यादव, मसूद रजा, अंजुम हसन, मतीअल्लाह, राधे श्याम मिश्र, इनाम शाह आदि समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.