बांदा। पैलानी क्षेत्र के ग्राम सिंधनखुर्द निवासी ऊषा ने गांव के दबंगो से त्रस्त होकर एसपी ड्योढी में न्याय की गोहार लगाई है। गनेश प्रसाद साहू पुत्र बद्री प्रसाद साहू व पत्नी ऊषा देवी ग्राम सिंधन खुर्द थाना पैलानी तहसील पैलानी का मूल निवासी अपराधी एवं दबंग प्रवृत्ति के लोगो द्वारा रामसनेही पुत्र गजोधर यादव सिंधन कला व चुन्नू सिंह गौर पुत्र राजाराम सिंह गौर सिंधन खुर्द द्वारा सुबह पीड़ित के घर घुसकर इरादापूर्ण लक्ष्य से घर के अंदर घुस आये पीड़ित की पत्नी घर में अकेली थी।
दबंगो ने पत्नी को लाठी डण्डो से मारना शुरू किया व बेइज्जती करने के उद्देश्य से पीडित की पत्नी का हाथ पकडा तो पीडित की पत्नी चिल्लाई पीडित दुकान से आ रहा था तो आवाज सुनी तो अन्दर घुसा तो देखा मेरी पत्नी को लाठी डण्डो से मारपीट रहे है।
मुहल्ले के काफी लोग आ गये, नही तो मेरी पत्नी के बेइज्जती करते पीड़ित के आ जाने पर उक्त अपराधी भाग कर बाहर आये और धमकी दी गयी कि तुम्हारे द्वारा अगर थाने में या और कही सूचना दिया तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देगे।
अभियुक्तगण अपराधी प्रवृत्ति के लोग है पीडित ने रामसनेही यादव पुत्र गजोधर यादव, चुन्नू सिंह गौर पुत्र राजाराम सिंह गौर के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.