पोषण आहार के प्रति किया जागरूक, एनएसएस की सराहनीय पहल

स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार का अधिक महत्व - सोयल

छतरपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण जन जागरूकता पोषण माह के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री द्वारा सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाने और पोषण आहार के अन्तर्गत जागरूक करने के लिए प्राचार्य डॉ. एल.एल कोरी जी निर्देशन पर शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की सोयल पूरी गोस्वामी ने पोषण माह के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवक और पोषण सखी द्वारा पोषण संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से पोषक तत्वों की जानकारी साझा की जा रही है। 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलाया जाना है। 

खास तौर पर कुपोषण से निपटने के उपाय के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को त्वरित इलाज की सलाह दी जा रही है। इस दौरान स्वयंसेवकों  पोषण द्वारा बच्चे को प्रोटीन, विटामिन एवं आयरन युक्त भोजन खिलाने की सलाह दी गई। सोयल पूरी गोस्वामी बताया गया कि आप अभी जिस प्रकार का भोजन और जिस मात्रा में बच्चे को खिला रहे हैं, उसमें पौष्टिक तत्वों की कमी है जिसकी वजह से उम्र के अनुसार उनकी शारीरिक वृद्धि नहीं हो रही है। अत: बच्चे को पौष्टिक तत्व से भरपूर खाना खिलाएं और खाना खिलाते समय साफ-सफाई का भी ध्यान अवश्य रखें। 

कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सुश्री अपर्णा प्रजापति के मार्गदर्शन में किया गया है। इस कार्यक्रम में सोयल पूरी गोस्वामी, रजिया फातिमा, नीलेश तिवारी अन्य स्वयंसेवक द्वारा किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ