राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा थाना अन्तर्गत प्राथमिक विधायालय मानादेई में सोमवार की रात एक युवक विद्यालय के कमरों का ताला तोड़ कर कुछ कागजात को फाड दिया। रसोइ के सामान से भोजन बनाकर खाया और वहीं सो गया। सुबह ग्राम प्रधान ने पुलिस चौकी पर मौखिक शिकायत किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात ग्राम बल्लीजोत निवासी छोटू पुत्र राम सेवक ने रात 10 बाजे विधायालय पर आकर कमरे का ताला तोड़ दिया। कुछ कागजात को फाड दिया।
रसोइ से गैस सिलेण्डर बाहर निकाल कर भोजन बनाया और खाकर वहीं सो गया। सुबह लोगों ने उसको विद्यालय में सोते देखा। ग्राम प्रधान महेश गौतम को सूचना दिया। ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच कर पुलिस चौकी साहपुर को मौखिक सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को अपने साथ ले गयी। गांव के लोगों का कहना था कि युवक मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.