अन्ना गोवंश की समस्या को लेकर एसडीएम को किसानों ने सौंपा ज्ञापन

बबेरू/बांदा। तहसील समाधान दिवस पर कई ग्राम पंचायतों के किसान समाजसेवी तहसील समाधान दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को अन्ना जानवरों पर अंकुश लगाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। वही किसानों ने बताया के अन्ना गोवंश से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं। जिससे किसान पूरी तरह से तबाह हो रहा है, वहीं अन्ना गोवंश से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। 

लेकिन यहां के जन प्रतिनिधि व अधिकारियों को इन अन्ना गौवंश के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई, शासन के द्वारा बनाए गए गौशाला का कोई प्रयोग नहीं हो रहा है। जिससे अन्ना गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं, और किसानों की फसलें नुकसान कर रहे हैं, वही किसान और समाजसेवियों ने बताया कि अगर इन अन्ना गोवंश  कि शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई तो किसान उग्र आंदोलन, आमरण अनशन एवं चक्का जाम करने को बाध्य होगा।

जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की होगी। वही बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अरथरा गांव के रहने वाले अन्ना जानवरों से परेशान होकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। और कुछ लोगों के नाम भी खोले हैं कि, इनके गोवंश अन्ना घूमते हैं। जिनसे किसानों की फसल चौपट होती है। कई बार लिखित सूचना दी गई है, लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। तो अन्ना गोवंश जो भी व्यक्ति किए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ