प्रतीकात्मक चित्र |
- पिता-पुत्र की ढही से दीवार मौत पर विधायक ने तैयार कराई नौ लाख के मुआवजे की फाइल
- चौकी इंचार्ज परिजन से मांग रहा था कफन का पैसा
भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव तब खाकी पर बिफर पड़े, जब एक गांव में बारिश में ढही दीवार के मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और स्थानीय चौकी इंचार्ज परिवार वालों से ही कफन का पैसा मांगने लगा। इसी बात को लेकर विधायक ने दिलावलपुर चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई।
असल में गुरुवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बसायगपुर में दीवार गिरने से अरविन्द कुमार यादव व उनके बेटे मिथिलेश कुमार यादव मौत हो गई थी। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक ने स्वयं पुलिस विभाग व अन्य आलाधिकारियों को दिया था। उन्होंने तहसील व पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया। पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही थी। तभी चौकी इंचार्ज कफन का पैसा मृतक के परिजन से मांग बैठा।
साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था परिजन से करने को बोल पड़ा। इसी बात पर विधायक खफा हो गए। फिर विधायक ने स्वयं कफन मंगवाया और शव ले जाने के लिए पिकप की भी व्यवस्था कराई। तहसील प्रशासन को निर्देश देकर दैवीय आपदा के तहत मृतक आश्रित परिवार के भरण-पोषण के लिए नौ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कराने की फाइल तैयार कराई है।
वहीं स्थानीय विधायक का कहना है कि ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाना चाहिए कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी परिजन से कफन का पैसा वह गाड़ी बुलाने के लिए कहा जाता है अब बहुत दुख की बात है। यह नहीं ऐसे ही मामले चौकी इंचार्ज खिलाफ कई आ चुके हैं जिससे जनता इनसे बहुत परेशान रहती है आए दिन इनकी शिकायत मिलती रहती है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.