स्कूली बच्चों को मेन्यू के अनुसार दिया जाये एमडीएमः डीएम

  • डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल हर दिन आयें के अन्तर्गत आउट आफ एवं ड्राप आउट बच्चों के चिन्हांकन नामांकन हेतु बैठक जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु लक्षित समूह 5 से 14 आयु वर्ग के आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण एवं नामांकन हेतु समय सारिणी एवं जनपद को प्राप्त लक्ष्य तथा चिन्हांकन एवं नामांकन की रणनीति के साथ अभिभावकों को प्रेरित करने हेतु संवेदीकरण के साथ उनकी उपस्थिति एवं ठहराव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। आउट आफ स्कूल बच्चों के सर्वे का कार्य शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के द्वारा सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में दो चरणों में सम्पन्न किया जायेगा। प्रथम चरण 10 सितम्बर, 2021 से 15 अक्टूबर, 2021 तक संचालित हो रहा है। द्वितीय चरण 15 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक संचालित किया जायेगा।

 जिस पर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त सर्वे कार्य में सम्बन्धित विकास खण्ड के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक कार्ययोजना बनाकर सर्वे कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। जिससे कोई बच्चा छूट ना जाये। साथ ही प्रभारी प्राचार्य डायट को निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित 19 निजी डी0एल0एड0 संस्थानों के साथ डायट में प्रशिक्षणरत कुल 1725 प्रशिक्षुआें के द्वारा भी उनको विद्यालय आवंटित करते हुये सर्वे कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, श्रम विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड संस्थाओं के साथ ही गैर सरकारी संगठनों से सहयोग प्राप्त कर कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के साथ ही पंचायत राज विभाग में कार्यरत ग्राम पंचातय सचिवों से भी सर्वे कार्य में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा विशेष ध्यान ऐसे मौसमी पलायन पर जाने वाले बच्चों पर भी देने के निर्देश दिये जिनके परिवार सीजनल रूप से कुछ अवधि के लिये रोजगार की तलाश में बाहर चले जाते हैं तथा उनके वापस आने पर उनके बच्चों का नामांकन, चिन्हांकन अवश्य किया जाये। 

उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण शतप्रतिशत किये जाये एवं बच्चों की उपस्थिति, एम0डी0एम0 का मेन्यू के अनुसार संचालन तथा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अंसतृप्त रह गये विद्यालयों को सभी पैरामीटर्स पर संतृप्त करने के साथ ही उनका पोर्टल पर अपडेशन 02 दिवस के अन्दर करते हुये कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये। साथ ही कहा कि अध्यापक सम्मेलन करके विद्यालय की साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षक अभिभावक एसोशिएन की बैठक, योगा आदि कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये करने के निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। 

यदि शिक्षा की गुणवत्ता बढे़गी तो आउट ऑफ स्कूल बच्चे विद्यालय की तरफ आकर्षित होंगे तथा विद्यालय में उनका ठहराव बढ़ेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी डायट प्राचार्य, जिला श्रम अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, जिला स्काउट मास्टर तथा गैर सरकारी संस्थानों की तरफ से लोक मित्र संस्था के साथ ही एजूकेट गर्ल्स संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ