सिद्धार्थनगर। जनपद के चौदह विकासखण्डों में सर्वप्रथम बांसी में 15/16 तारीख को, बढ़नी विकास खन्ड में 17/18 तारीख को, 20/21/22 तारीख में भनवापुर विकासखण्ड में, 23 तारीख को बर्डपुर में, 25/26/27 तारीख को डुमरियगंज में सम्पन्न हुआ और तारीख 28/29 में इटवा में सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कि इसके अलावा 6/7/8 अकटूबर को तीन दिवसीय प्रशिक्षण विकास खन्ड खुनियांव में सम्पन्न होगा।
इटवा ब्लाक में सम्पन्न हुए ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 28/29 तारीख़ को चला जिसमें आज बुद्धवार को 47 ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण होना था जिसमें 21 महिला और 26 पुरूष ग्राम प्रधानों को भाग लेना था जिसमें आज बुद्धवार को सबसे दिलचस्प पहलू तो यह रहा कि दो दिनों के इस प्रशिक्षण में उपस्थिति पंजिका के अनुसार मात्र 27 ग्राम प्रधान ही उपस्थित रहे। जिसमें कोई महिला ग्राम प्रधान की उपस्थिति नहीं रही। परन्तु उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधानों की उपस्थिति से यह लगता है कि उनको ब्लाक कर्मियों द्वारा जैसे कोई सूचना ही नहीं दी गयी हो या फिर ग्राम प्रधान प्रशिक्षण में भाग नहीं लेना चाहते हैं। इसके साथ सरकार महिलाओं को आगे आकर ग्राम प्रधान बनने और गांव के विकास में भागीदारी बढाने का अवसर देती है। परन्तु प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधान का न पहुंचना यह साबित करता है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी रखने में इनको कोई दिलचस्पी नहीं है।
प्रशिक्षण में जनपद सिद्धार्थनगर से आए मास्टर ट्रेनर अविनाश मिश्रा एवं सह प्रबन्धक डी पी आर सी सिद्धार्थनगर ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत के कार्य समितियॉं बैठक कोरम ग्राम पंचायत विकास योजना ई गवर्नेस और मॉंडल ग्राम पंचायत बनाए जानें पर ज़ोर दिया। ग्राम प्रधानों को यह भी अवगत कराया गया है कि मॉंडल ग्राम पंचायत बनाए जानें पर राज्य और राष्ट्र स्तर से पंचायत पुरस्कारों के प्रावधान भी है। स्मरण रहे कि दो दिनों मे सम्पन्न हुए इस प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर एवं साउण्ड होना चाहिए था किन्तु यह ब्यवस्था शून्य रहा पीने का पानी गिलास के अभाव मे लोग चुल्लू से पानी पीते नज़र आए। एडीओ पंचायत राजेश पान्डेय ने भी ग्राम प्रधानों को सम्बोधित किया।
Rajesh Shastri, Correspondent |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.