नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कौन ने नगर में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक किया है। 

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकन के लिए एनएसएस के स्वयं सेवकों ने के डाकखाने, कॉलेज तिराहा व महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नगर में हुए इस नुक्कड नाटक की लोगों ने सराहना की। 

इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हीमोफीलिया, थैलीसीलिया, कैंसर तथा प्रसव आदि में पीड़ित व्यक्तियों को नियमित रूप से नया रक्त चढ़ाये जाने की आवश्यकता को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति भी जागरूकता किया। 

इस मौके पर अभिषेक रावत, विजया नायक, दीपिका मिश्रा शिवम बाजपाई, नीलेश तिवारी, अमन गुप्ता, सोयल पूरी गोस्वामी, वैशाली सोनी, प्रियंका, कुशवाहा, सीमा अहिरवार, अस्मिता चौरसिया , मुस्कान शिवहरे, पूजा अहिरवार , पूजा मिश्रा आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ