रंगारंग गरबा प्रतियोगिता के साथ सदगुरु नवरात्री उत्सव 2021 का हुआ समापन

रंगारंग गरबा प्रतियोगिता के साथ सदगुरु नवरात्री उत्सव 2021 का हुआ समापन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

चित्रकूट। सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के तत्त्वावधान में शारदीय नवरात्र में सदगुरु नवरात्री उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें नवमी तक प्रतिदिन माँ भगवती की आरती और भजन के साथ गुजरात के सुप्रसिद्ध नृत्य गरबा का आयोजन हुआ।प्रतिपदा से लेकर महाष्टमी तक प्रतिदिन ट्रस्ट के विभिन प्रकल्पों की टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उत्सव के अंतिम दिन महानवमी के अवसर पर गरबा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 12 टीमों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। 

रंगारंग गरबा प्रतियोगिता के साथ सदगुरु नवरात्री उत्सव 2021 का हुआ समापन

सभी टीमें पारंपरिक गुजराती पोषाक में सज्ज होकर अपनी कलात्मक प्रस्तुति देने उपस्थित हुई। आयोजन में सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष उषा जैन ने उत्सव में पधारे अतिथियों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया, तदुपरांत निदेशक डॉ.बी.के. जैन एवं ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल से सम्मानित किया।

रंगारंग गरबा प्रतियोगिता के साथ सदगुरु नवरात्री उत्सव 2021 का हुआ समापन

आयोजन में मुख्य अतिथि चित्रकूट जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल, विशिष्ट अतिथि प्रो. नरेशचन्द्र गौतम कुलपति ग्रामोदय विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि अभय महाजन संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान, अतिथि विशेष प्रो. अभय वर्मा वंदना वर्मा ग्रामोदय विश्वविद्यालय, पूज्य गुरुदेव की शिष्य भारती आह्या एवं रमा बहन हरियाणी भी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में डॉ. बी.के. जैन एवं उषा जैन ने सभी विजयी टीमों को पुरुस्कृत किया एवं विजयादशमी महापर्व की अग्रिम शुभकामनायें दी।

रंगारंग गरबा प्रतियोगिता के साथ सदगुरु नवरात्री उत्सव 2021 का हुआ समापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ