संक्षित समाचार : बांदा के संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र 5 मिनट में

जमीनी रंजिश में खानदानियों ने पिता-पुत्र को पीटकर गंभीर रूप से किया घायल

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बंटवारे को लेकर सो रहे पिता पुत्र को परिवारिक दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्तियों ने थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर देते हुए, उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझीवां गांव का है। जिसमें शनिवार की बीती रात चुन्नीलाल पुत्र जुड़ावन लाल उम्र 60 वर्ष और जुड़ावन लाल पुत्र मंगली उम्र 90 वर्ष निवासी मझीवां थाना बबेरू अपने ट्यूबवेल में दोनों पिता-पुत्र सो रहे थे। 

तभी बंटवारे के विवाद को लेकर परिवारी लोगों ने मिलकर दोनों पिता-पुत्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब आज रविवार की सुबह परिजनों ने जाकर देखा तो बबेरू कोतवाली में सूचना दी, और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बबेरु में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों पिता-पुत्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खुले में घूम रहे हैं अन्ना जानवर, जिला प्रशासन को दी जा रही हैं झूठी रिपोर्ट 

पैलानी/बांदा। प्रदेश सरकार अन्ना जानवरों के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा रही हैं जिससे की किसानों की फसल सुरक्षित रहे लेकिन उनके ही स्थनीय कर्मचारियों की लपरवाही के उनकी यह मंशा फेल हो रही हैं।बता दें कि जनपद में इस समय पैलानी तहसील सहित पूरे जनपद में अन्ना जानवरों ही हर जगह दिखाई दे रहे हैं।फिर चाहे वह गालियां हो या खेत हर जगह सिर्फ गोवंश ही दिख रहा है।वही स्थनीय प्रशासन सिर्फ झूठे आंकड़े पेश कर रहा है जिला प्रशासन को।गांव में बनी चाहे स्थयी गौशाला हो या अस्थयी गौशाला हो हर जगह केवल कागजों में ही गौवंशो के खाने पीने का इंतजाम हो रहा है।हकीकत में वे ही गौवंश भुख प्यास की वजह से तड़प तडप कर मर रहा है या खाने पीने के लिए गलियों में घूम रहा है या किसानों के खेतों को उजाड़ रहा है।

पत्नी ने पति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहूलुहान

खपटिहा कला/बांदा। घरेलु विवाद के चलते पत्नी अपने बेटे संग मिलकर पति के सिर पर किया कुल्हाड़ी से हमला कर पति को किया लहूलुहान। पति द्वारा दूध वाले से 300 रुपये लेकर खर्च कर देने पर हुआ विवाद जिस कारण पत्नी ने पति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करके पति को  लहुलुहान  कर दिया, पीड़ित पति की हालत बिगड़ने के कारण परिजन लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार चल रहा हैद्य पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव का है जहां पर केदार नाम का युवक किसानी करता है और किसानी के साथ में गाय भैंसों को पालकर दूध बेचने का काम भी करता है। युवक केदार ने अपने दूध लेने वाले से 300 रुपये लेकर खर्च कर दिया।

जिस कारण केदार और पत्नी के बीच काफी विवाद हो गया, पत्नी अपने बेटे संग मिलकर पति केदार के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिस कारण पति लहूलुहान हो गया और उसकी हालत गंभीर हो गयी, परिजन आनन फानन में केदार को जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उसका उपचार चल रहा है। डा. अभिषेक प्रणायामी ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदार नाम के युवक की धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिसकी हालत गंभीर परंतु उपचार के बाद से हालत में सुधार है।

मानकों की अनदेखी कर मनमानी कर रहे स्ट्रीमर चालक

👉स्ट्रीमर चालकों की लापरवाही पड़ सकती है भारी 

खप्टिहा कलां/बांदा। पैलानी तहसील के क्षेत्र में आने वाली यमुना नदी में बारा गलौली पार्टन पुल बारिश के दिनों टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी मुसाफिरों की सुविधा के लिए ठेके पर स्ट्रीमर का संचालन करता है। वही यमुना नदी में उफान होने के बाद भी स्ट्रीमर संचालक मानकों से अधिक यात्री लाते हैं इसके बाद मुसाफिरों से भरी दो नावो को भी स्टीमर के पीछे बांध दिया जाता है जबकि स्ट्रीमर में तीन सौ मुसाफिरों को बैठने की मानक नहीं है उधर ठेकेदार विनोद कुमार सिंह ने बताया की स्ट्रीमर में नाव नहीं बांधी जाती है हो सकता है जब कभी कोई छूट गया हो तो उसे नाउ द्वारा स्ट्रीमर तक छोड़ने आई हो कई बार प्रभावशाली लोग ऐसा करने के लिए मजबूर करते हैं। स्ट्रीमर में मुसाफिरों को मानक से अनुरूप बैठाया जाता है। 

बारा गलौली पुल के ठेकेदार विनोद सिंह ने कहा कि स्ट्रीमर से आवागमन निशुल्क है। स्ट्रीमर में काम करने वाले ₹20 प्रति बाइक स्टीमर पर बाइक चढ़ाने व उतारने का लेते हैं। वही गया प्रसाद निषाद जिला पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि झंझरी पुरवा मेला देखने को हजारों यात्रियों की भीड़ रहती हैं ब्रह्मदेव के स्थान पर आने जाने वाले यात्रियों को स्ट्रीमर का सहारा लेना पड़ता है। जिसमें मानक से अधिक लोगों को लाया जाता है। ओवरलोडिंग के चक्कर में कुछ दिनों पहले स्ट्रीमर फेल हो गई थी जिससे नाव के सहारे यात्रियों को निकाला गया था शनिवार और सोमवार और गुरुवार को होती है।

युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साथ ही गांव के रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जैसे ही परिजनों को भनक लगी तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के साथी गांव का है। जहां के रहने वाले रामाकांत पुत्र रामभवन उम्र 22 वर्ष, अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मुझे ऐसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो परिजनों के द्वारा आनन फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, वहीं डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत सही बताई जा रही है।

दहेज हत्या के दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्योंजा गांव में बीते 4 अक्टूबर को ब्योंजा गांव निवासी विवाहिता आरती पत्नी संदीप उम्र 20 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। तभी मृतक महिला के पिता अखिलेश निवासी परिसितपुर थाना बिसंडा की तहरीर पर मृतक महिला के पति संदीप चाचा ससुर छोटेलाल उर्फ सरदार तथा जेठ जेठानी कुल 4 लोगों के खिलाफ बबेरू कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। और पुलिस वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमें पुलिस वांछित अभियुक्त मृतक महिला का पति संदीप चाचा ससुर छोटेलाल उर्फ सरदार को ब्योंजा गांव के टैम्पो स्टाप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। और दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मेडिकल चेकअप कराकर न्यायिक अभिरक्षा से जेल भेज दिया है। और मृतक महिला के जेठ जेठानी दोनों वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जंगली जानवर को बचाने में बाईक सवार घायल

बबेरु/बाँदा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में बाइक के सामने अचानक जंगली जानवर आ जाने पर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अडौली गांव के रहने वाले नीलम यादव पुत्र राजबहादुर उम्र 25 वर्ष गुरौली  गांव से बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। तभी सुनहुली मोड़ के पास बाइक के सामने अचानक जंगली जानवर आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई, और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया हैं। जहां पर इलाज किया जा रहा है।

ऋषि कुलम ट्रस्ट ने किया विशाल कन्या भोज का आयोजन

बाँदा। रविवार को ऋषि कुलम संस्कृति ज्ञान स्थली एंड चौरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत ज्योतिष गुरु डॉक्टर नरेंद्र दीक्षित के सानिध्य में विकासखंड बिसंडा के अंतर्गत बेल्दान गांव मे नवरात्रि के पावन अवसर पर देश की एकता अखंडता शत्रुओं से रक्षा के निमित्त भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। ग्रामीण ग्रामीण परिवेश की कन्याओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ज्योतिष गुरु डाक्टर नरेंद्र दीक्षित ने बताया नर पूजा से ही नारायण पूजा होती है सियाराम मय सब जग जानी गोस्वामी तुलसीदास कहते हैं जड और चेतन में संपूर्ण ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु में राम सीता का दर्शन करता हूं । हम मानवता की सेवा जिस रूप में करते हैं जैसे करते हैं प्रकृति कई गुना फल हमको देती है दान पुण्य परोपकार से यह लोक ही नहीं परलोक भी सुधरता है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म होता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ