BANDA NEWS : पारंपरिक 11 दिवसीय श्री रामलीला 6 अक्टूबर मुकुट पूजन व गणेश पूजन से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न होगा

तिंदवारी (बांदा)। नवदुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कस्बे का पुरातन, पारंपरिक 11 दिवसीय श्री रामलीला 6 अक्टूबर मुकुट पूजन व गणेश पूजन से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न होगा। कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी रामलीला कार्यक्रम की तैयारियां की गई हैं। कोरोना को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम बारात तथा बबेरू रोड में होने वाली राम रावण युद्ध एवं रावण पुतला दहन की लीला स्थगित रहेगी। सभी कार्यक्रम मंच से ही संचालित होंगे। 

कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार लखेरा ने बताया कि कमेटी द्वारा इस वर्ष के श्री राम लीला कार्यक्रम हेतु उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें राम जी की भूमिका में अमित शुक्ला अतर्रा, लक्ष्मण जी की भूमिका में मनीष त्रिपाठी फतेहपुर, सीता जी की भूमिका में गौरव द्विवेदी फतेहपुर, परशुराम शिव प्रकाश कानपुर, जनक मुन्ना द्विवेदी फतेहपुर, कौमिक अनू दिक्षित जहानाबाद, व्यास आशीष अतर्रा, तबला वादक अंकित पांडेय पैलानी जबकि चौमुखी कलाकारों में बाबू तिवारी, नीरज सिंह फतेहपुर, नीलू शर्मा कानपुर और नृतक कलाकारों में संजना रानी कानपुर, देवेंद्र कुमार राठ, रावण की भूमिका में रामजी गुप्ता फतेहपुर को आमंत्रित किया गया है। जबकि श्रृंगारी के रूप में शेषनाग कला मंच फतेहपुर की जिम्मेदारी होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ