👉 एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियां ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास
बांदा। आगामी नवरात्रि, दशहरा, बारावफात व दीपावली आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर महकमे ने अभी से कमर कस ली है। पुलिस लाईन्स परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्ष के निर्देश पर पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया जा रहा है। शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस लाईन्स परेड ग्राउण्ड में परेड का आयाजन किया गया। जिसमें आगामी त्यौहारों को शान्ति के साथ सम्पन्न कराने के लिए उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का भी अभ्यास किया गया।
इस दौरान एसपी अभिनंदन ने सभी टैक्टीस एवं उपकरणों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि अराजक एवं असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये। उन्हें चिन्हित करने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जाये। आगे एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काउ, आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्टों को करने वाले के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल का रास्ता दिखाया जाये। उन्होंने मीडिया सेल प्रभारी को निर्देश दिए कि अराजकतत्वों पर नजर रखते हुए मॉनिटरिंग की जाये। इस मौके पर सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.