किसानों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण

किसानों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण

  • बांदा कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन

बांदा। रविवार को बांदा कषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 यू0 एस0 गौतम के निर्देशन में कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा जिला मिशन प्रबन्ध इकाई, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बाँदा के संयुक्त तत्वावधान में जैविक खेती हेतु केंचुआ खाद का उत्पादन एवं महत्व विषय पर प्रशिक्षण श्रृंखला के चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एन0 के0 सिंह, सह निदेशक, प्रसार ने प्रशिक्षुओं को अर्जित किये गए ज्ञान को समाज के उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया।

किसानों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 जी0 एस0 पंवार, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय ने खेती में खरपतवार प्रबंधन एवं जीरो टिलेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के आयोजन में विभागध्यक्ष डॉ0 जग्गनाथ पाठक, प्राध्यापक डा0 आनंद चौबे, सहायक प्राध्यापक डॉ0 जी0 के0 तिवारी, डा0 अमित मिश्रा, डॉ0 सौरभ आदि के विशेष सहयोग से इस प्रशिक्षण में जनपद-बाँदा के क्लस्टर कोआर्डिनेटर ने केंचुआ उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकियों, जैविक खेती में प्रयोग, व्यवसायिक माडल आदि पर विस्तृत एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

किसानों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आयोजन सचिव एवं कोर्स डायरेक्टर डॉ0 देव कुमार ने सभी क्लस्टर कोऑर्डिनेटर से केंचुआ खाद के महत्व तथा उपयोग को जन-जन तक पहुंचा कर जैविक खेती को बढ़ावा देने का आव्हान किया। एन0 आर0 एल0 एम0, बाँदा के मोहन एवं प्रभात कुमार का आयोजन में सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र वितरित किये गए।

किसानों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ