टेल तक पहुंचाया जाये पानी : डीएम

टेल तक पहुंचाया जाये पानी  डीएम

  • विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जायेगा। 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक हर अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेगा और गुणवत्तापरक निस्तारण भी करेगा। यदि कोई अधिकारी किसी कारणवस मुख्यालय से बाहर गया है तो वे भ्रमण रजिस्टर में अंकन अवश्य करेगा। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश नही की जायेगी क्योंकि किसान ही हमारे अन्नदाता हैं। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में विद्युत का भुगतान नही हो पा रहा है। 

जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसके यहां भी विद्युत बिल बकाया है वे सम्बन्धित हेड से जमा करना सुनिश्चित करें। यदि बजट सम्बन्धी कोई समस्या आ रही हो तो जिला प्रशासन की ओर से शासन को पत्राचार किया जाये। जी0एम0डी0आई0सी0 विमल द्विवेदी महोबा एवं सेतुनिगम के अधिकारी एस0के0निरंजन मीटिंग में अनुपस्थित होने के कारण उनकी समीक्षा नही की जा सकी। जिलाधिकारी ने उपरोक्त दोनों अधिकारियों के तत्काल वेतन रोकने के आदेश दिये।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड की समीक्षा करते हुए पाया गया कि 13 सड़कों के निर्माण कार्य अधूरे हैं। अक्टूबर के अंत तक अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ओे0डी0आर0, एम0डी0आर0 की 9 सड़कों में से 4 का कार्य पूर्ण हो चुका है, 5 का कार्य अभी अधूरा है जिसके शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। समीक्षा में यह भी बताया गया कि जनपद में 7 सेतुओं का निर्माण कार्य चल रहा है जो वर्षा के कारण बन्द था। समीक्षा मे उपरोक्त अधिकारी अनुपस्थित थे जिसके कारण समीक्षा नही हो सकी। किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उप निदेशक कृषि को मण्डल की स्थिति ठीक करने के निर्देश दिये गये। 

इसी प्रकार गौवंश की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो गौवंश केन्द्र निर्माणाधीन है उनका कार्य अभियान चलाकर एक माह के अन्दर पूर्ण कराया जाये। इयर टैगिंग 99.85 प्रतिशत बतायी गयी, गोद लिए गये गौवंशों की संख्या 2513 बतायी गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी गोल्डन कार्ड बनाये जायें और उनको इस योजना से लाभान्वित किया जाए। 

इसी प्रकार परिवार नियोजन की रैंक खराब पायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता में है इसमें सुधार किया जाये अन्यथा शासन को पत्राचार किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जितनी भी एम्बूलेन्स संचालित हैं उन सभी में मेडिकल सम्बन्धित उपकरण होने चाहिए। यह भी संज्ञान में आया है कि पैसों की वसूली मनमानी तरीके से मरीजों से की जाती है यदि रैण्डम जांच की गयी तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की उपस्थित सुनिश्चित करायी जाये। यदि जांच में कोई डाक्टर अनुपस्थित पाये गये तो सीधे शासन को सस्पेशंन के लिए संस्तुति की जायेगी।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील कराया जाये एवं पंचायत भवनों का ऑपरेशन कायाकल्प कराया जाये। पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में प्रगति लायी जाये और कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 1725 स्कूलों में से 202 छूटे स्कूलों को भी ले लिया जाये और उनका भी कायाकल्प कराया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान प्रभागीय अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देशित किया गया कि इस विभाग का निरीक्षण कर एवं समीक्षा कर रिपोर्टिंग करें क्योंकि इसमे अनियमितता बरती गयी है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्थित की जानकारी प्राप्त हुई कि 6 कि0मी0 लम्बाई की सड़क पूर्ण करनी थी जो 3.5 कि0मी0 ही पूर्ण हो पायी है जिसके अंतिम अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 

इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत अधूरे आवास निर्माण कार्यों के पूर्ण कराने के निर्देश, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की समीक्षा के दौरान आधार सीडिंग की स्थिति खराब पायी गयी और 2 दुकाने रिक्त पायी गयीं। उनका समूहों के माध्यम शीघ्र आवंटन करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये गये।

मीटिंग के उपरान्त प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय के सफाई अभियान से खुश होकर रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ