बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

दीपावली के अवसर पर जहीर क्लब में लगेगा भव्य मेला, 28 अक्टूबर से शुरू होगा मेला

बांदा। आगामी 28 अक्टूबर, 2021 से दीपावली मेले का शुभारम्भ परम्परागत रूप से दीपावली के अवसर पर बडी संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग की  विभिन्न वस्तुओं का क्रय किया जाता है साथ ही त्यौहार के अवसर को उल्लास के रूप में मनाये जाने के परिपेक्ष्य में स्थानीय स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित होती हैं। इस अवसर पर स्ट्रीट वेन्डर,पथ विक्रेताओं को समाग्री विक्रय कर अपनी आय अतिरिक्त रूप से बढाने हेतु एक प्लेटफार्म स्थानीय स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेले  के आयोजन के माध्यम से जिला स्तरीय मेला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जहीर क्लब बांदा तथा नगर पालिका अतर्रा में 28 अक्टूबर, 2021 से 04 नवम्बर, 2021 तक भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। दीपावली मेले का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहडी विक्रेताओं को अपनी आय बढाये जाने हेतु उपरोक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाना है। मेले में एक सांस्कृतिक मंच भी बनाया जायेगा जिसमें शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाये जाने हेतु नुक्कड नाटक, कटपुतली, स्थानीय लोक गायन के माध्यम से किया जायेगा। 

मेले को आकर्षक बनाये जाने हेतु स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा कराया जायेगा। मेला स्थल पर स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्था कोविड एवं अन्य प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाव की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा द्वारा करायी जायेगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए पी0ओ0डूडा द्वारा स्टाल लगाया जायेगा। मेला स्थल पर पुलिस चौकी का प्रबन्ध पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कराया जायेगा। 

उपरोक्त जानकारी जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। मेले के आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेला प्रबन्धन समिति शासन द्वारा गठित की गयी है। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष हैं, पुलिस अधीक्षक सदस्य हैं, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सदस्य सचिव हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सदस्य, अधिशाषी अधिकारी बांदा एवं नगर पालिका अतर्रा सदस्य, जिला सूचना अधिकारी सदस्य है।

पैलानी तहसील क्षेत्र में खाद न मिलने से किसान परेशान

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इस समय किसान खाद की कमी से भारी परेशानी में है। वही क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों के द्वारा खाद का वितरण किया जाता है लेकिन समितियों में खाद ना आने के कारण से किसान परेशान है सरसों चना मटर आज की फसलों में डीएपी खाद की आवश्यकता है इस समय डीएपी का छिड़काव किया जाना अति आवश्यक है लेकिन खाद ना होने के कारण फसल चौपट हो रही है किसान सोसाइटी के चक्कर लगा रहा है लेकिन उनको कोई ठोस आश्वासन भी नहीं मिल रहा है। 

किसान जय नारायण यादव भागवत प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि इस समय खाद की कमी के कारण से हमारी फसलें चौपट हो रही है डीएपी खाद की मांग है लेकिन सोसायटीओं से खाद गायब है सोसाइटी में जाने पर कोई ठोस आश्वासन भी नहीं मिल रहा कि कब तक आ जाएगी आज ना मिलने से किसान परेशान है किसानों ने जिलाधिकारी बांदा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके खान की व्यवस्था की जानी चाहिए।

युवक की संदिग्ध अवस्था पर हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांदा रोड नहर पटरी के रहने वाले अमित कुमार पुत्र प्रेमचंद्र उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई, वहीं परिजनों ने बताया कि पेट दर्द का इलाज बांदा जिला अस्पताल में चल रहा था। ठीक होने पर बबेरू लेकर घर आ गए थे। 

अचानक पेट में दर्द हुआ जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जिसको देखते हुए परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया है। जिससे बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर का कहना है कि  परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़े के बारे में नहीं बताया गया, और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से शव का पंचनामा भरकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है।और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ