पैलानी पुलिस ने चोरी की सौर ऊर्जा प्लेट सहित फरार चल रहे दूसरे चोर को पकड़ कर जेल भेजा

पैलानी पुलिस ने चोरी की सौर ऊर्जा प्लेट सहित फरार चल रहे दूसरे चोर को पकड़ कर जेल भेजा

शिवम सिंह, संवाददाता

पैलानी। पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना के उपनिरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव अपने हमराह कांस्टेबल रवि कुमार शर्मा व उदयादित्य द्विवेदी के साथ मे थाना क्षेत्र के सिंधन कलाँ मोड़ तिराहा में आज बुधवार की सुबह मुकदमा अपराध संख्या 112/2021 धारा 380 के फरार चल रहे दूसरे अभियुक्त शिवमान सिंह पुत्र स्वर्गीय रामराज सिंह उम्र 35 साल निवासी लसड़ा थाना पैलानी जनपद बाँदा के कब्जे से चोरी गई एक अदद सौर ऊर्जा प्लेट व एक अदद मोटरसाइकिल  बरामद की गई। बरामद शुदा सौर ऊर्जा प्लेट को कब्जा पुलिस व बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बढ़ोतरी कर अभियुक्त  को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले शिवमान के एक साथी अखिलेश सिंह पुत्र रामनजर सिंह  पुलिस ने पैलानी डेरा में 14 तारीख पकड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ