- सफाई व्यवस्था के लिए भी समिति ने पालिका ईओ को कराया अवगत
बांदा। सोमवार को केन्द्रीय नवदुर्गा पूजा महोत्सव समिति की बैठक शहर के एक मैरिज हाल में समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दुर्गा पण्डालों के आयोजकों ने समिति को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में प्रमुख रूप से सफाई, विद्युत व पेयजल की समस्याओं के बारे में सबने विस्तार से बताया। जिस पर वहां मौजूद नगर पालिका परिषद के ईओ बुद्धि प्रकाश, जलसंस्थान के राघवेन्द्र सिंह व विद्युत विभाग के शत्रुघ्न ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर केन्द्र पूजा महोत्सव समिति के महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि पण्डालों में ध्वनि विस्तारक यंत्र धीमी गति में तथा पण्डालों में धार्मिक गीत ही बजायें। सजावट से सड़क मार्ग को किसी भी प्रकार से अवरूद्ध नहीं करें। इस मौके पर प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार राज, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, चन्द्रमोहन बेदी, मनोज जैन, योग गुरू प्रकाश साहू, नईम नेता, राकेश गुप्ता दद्दू, वंदना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.