नवरात्र के प्रथम दिन से ही देवी स्थानों पर रही भारी भीड़

नवरात्र के प्रथम दिन से ही आज देवी स्थानों पर रही भारी भीड़

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा एवं डुमरियागंज तहसीलों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से क्षेत्र के सभीं देवी स्थानों पर काफी भीड़ दिखाई दी। गत 2 साल कोरोना के चलते इतनी भीड़ भक्तों की नहीं देखी गई किन्तु इस वर्ष प्रथम दिन से ही प्रत्येक देवि स्थलों पर भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। क्षेत्र के बटवासनी मां काली स्थान गाला पुर, दुर्गा मंदिर बिशुनपुर हरि, रमवापुर निबुआ, शाहपुर, बेलवा समय माता इटवा बिषकोहर भनवापुर चौखड़ा रगड़गंज खुनियॉंव गौल्हौरा कठेला झकहिया सेमरी जिगिना धाम महादेव घुरहू सहित बॉंसी, नौगढ़, बर्डपुर शोहरतगढ़, बढ़नी आदि स्थानों पर काफी भीड़ दिखाई पड़ी सुबह से ही बच्चे बुजुर्ग महिलाएं पूजन अर्चन करते हुए दिखाई दिए। 

नवरात्र के प्रथम दिन से ही आज देवी स्थानों पर रही भारी भीड़

कल से ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाएं भी स्थापित हो गई। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है कल से शुरू हुआ नवरात्र 14 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। एक अन्य सूचना के अनुसार विधायक डुमरियागंज क्षेत्र के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ मां बटवासनी गालापुर स्थान पर डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ आकर जन कल्याण हेतु पूजन अर्चन किया तत्पश्चात उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए जलपान स्टाल का श्रीगणेश किया तथा झाड़ू लेकर स्थान की साफ सफाई की। 

नवरात्र के प्रथम दिन से ही आज देवी स्थानों पर रही भारी भीड़

विधायक राघवेन्द्र प्रताप के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लव कुश ओझा, मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह, कमलेंद्र त्रिपाठी, दीपक श्रीवास्तव, संजय मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वटवासिनी महाकाली गालापुर में सरवराकार शोहरतगढ़ के राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने भी भगवती महाकाली का पूजन अर्चन किया। तहसील डुमरियागंज क्षेत्र में नवरात्र के प्रथम दिन आज महा कालीस्थान गाला पुर में स्थान के सरवराकार  राजा योगेंद्र प्रताप सिंह पूरे परिवार के साथ स्थान पर आए और परंपरागत तरीके से अपने कुलदेवी का पूजन अर्चन  किए उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा स्थान के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर स्थान के व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रामदेव यादव, संजीव सिंह, तथा थाना अध्यक्ष इटवा ज्ञानेंद्र कुमार राय पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ