Siddharthnagar news : बारावफात के मद्देनजर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज में ईद मिलादुन्नबी बारावफात त्योहार के मद्देनजर 19 अक्टूबर दिन मंगलवार सुबह 8:00बजे से जुलूस ए मोहम्मदी के समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस बात की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि भारी वाहन ट्रक, बस, डीसीएम, पिकअप इत्यादि सभी प्रकार के वाहन का आवागमन बदलिया तिराहा (भनवापुर मोड़) से क़स्बा डुमरियागंज व बेवां चौराहे के मध्य प्रतिबंधित रहेगा। 

इसी प्रकार बेवां चौराहे से भारी वाहन ट्रक, बस, डीसीएम, पिकअप इत्यादि सभी प्रकार के वाहन का आवागमन क़स्बा डुमरियागंज की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। थाना क्षेत्र पथरा बाजार से आने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, डीसीएम, पिकअप इत्यादि सभी प्रकार का वाहन का आवागमन सोनहटी से बैदौला चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। भड़रिया चौराहे से कादिराबाद रोड होते हुए क़स्बा डुमरियागंज आने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, डीसीएम, पिकअप इत्यादि सभी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ